पाकुड़, दिसम्बर 12 -- महेशपुर। सीओ संजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कानीझाड़ा लैम्प्स में धान अधिप्राप्ति को लेकर गोदाम का निरीक्षण किया। जिसमें सीओ ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी लैम्पस का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें लेम्स गोदाम , लेम्स लगे सीसीटीवी, ई पॉश मशीन का निरीक्षण किया गया। सीओ ने लैंप्स से जुड़े सदस्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ धान अधिप्राप्ति से जुड़े कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वैधनाथ कोड़ा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...