बोकारो, दिसम्बर 16 -- गोमिया। सोमवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत बारीडारी पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ अफताब आलम एवं झामुमो के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसानों की उपज का ससमय, पारदर्शी एवं उचित मूल्य पर भुगतान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन से क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा होगी तथा उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील किया कि वे अपनी धान की बिक्री केवल सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों में ही करें, ताकि सरकार द्वारा नि...