लोहरदगा, दिसम्बर 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम का 16 वां संस्करण आयोजित किया गया। डीसी ने कहा कि जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए जिला में 24 धान अधिप्राप्ति केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। जिन केंद्रों पर जल्द ही धान का क्रय किसानों से किया जाएगा। किसान इन्हीं केंद्रों पर अपना धान बेचें। सरकार बेहतर मूल्य आपको देगी। मुखियाजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बारिश के बाद सभी तालाब और कुएं लबालब भरे हुए हैं। जिसका लाभ किसान रबी सीजन में उठाएं। रबी का फसल किसान करें। यह अवसर न जाने दें। गेहूं, सरसों, चना आदि का बीज 50 प्रतिशत के अनुदान पर दिया जा रहा है। बीज विनिमय योजन के अंतर्गत किसानों को यह सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है। बीज की गुणवत्ता भी बेहतर रहत...