दुमका, दिसम्बर 4 -- दुमका। आगामी धान अधिप्राप्ति सत्र को सफल और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दुमका लैम्प्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने गोदाम परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरिक्षण करते हुए साफ-सफाई, भंडारण व्यवस्था, तौल उपकरणों की स्थिति तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गोदाम परिसर की साफ-सफाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए ताकि धान अधिप्राप्ति के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि धान खरीद किसानों के हित से जुड़ी एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इसकी तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारिय...