पटना, जुलाई 10 -- बिस्कोमान निदेशक मंडल की पहली बैठक में किसानों को ससमय खाद-बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिस्कोमान अब धान, गेहूं, दलहन-तिलहन अधिप्राप्ति का कार्य भी करेगा। बैठक के बाद गुरुवार को बिस्कोमान टावर में आयोजित प्रेसवार्ता में बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार से बात की जाएगी। पैक्स और व्यापार मंडलों के साथ बिस्कोमान केंद्रों पर भी खरीद पर सहमति ली जाएगी। बिस्कोमान के पुराने गोदाम के जीर्णोद्धार के भी काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता को मजबूत करने वाले कार्य जारी रहेंगे। नए काम जोड़कर पूंजी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, उपाध्यक्ष महेश राय, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन अध्यक्ष विनय शाही, निदेशक, विधायक जि...