गुमला, दिसम्बर 4 -- गुमला, संवाददाता । जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए गुरूवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों के पंजीकरण,सत्यापन तथा अधिप्राप्ति केन्द्रों की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं की समीक्षा की गई। किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों और लैम्पस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए डीसी ने निर्देश दिया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। जिले में अब तक 12 हजार किसानों का पंजीकरण हो चुका है,जबकि लगभग 60हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है। पूर्व पंजीकृत किसानों के सत्यापन को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया,...