बक्सर, जून 10 -- समीक्षा 15 जून तक हर हाल में जिले में सीएमआर चावल की अधिप्राप्ति करें पूरा समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर सहकारिता पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी बक्सर, हमारे संवाददाता। खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध सीएमआर (चावल) जमा करने की मंगलवार को समीक्षा की गई। धान अधिप्राप्ति कम होने पर डीएम विद्यानंद सिंह भड़क गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त किया जाए। इस संबंध में डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम व जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि सभी समितियों से जो धान खरीदा गया है, उसकी मात्रा के अनुरूप संबंध राईस मिलों से 15 जून तक शत-प्रतिशत चावल अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। राज्य खाद्य निगम के सीएमआर गोदामों पर जमा...