बलरामपुर, अप्रैल 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न धान्य फसलों, दलहनी, तिलहनी, औद्योगिक, कीट पालन, गन्ना खेती के लिए प्रति हेक्टेयर होने वाले लागत मूल्य वित्तमान का निर्धारण किया गया। बैठक में निर्धारित वित्तमान के आधार पर गेहूं फसल की एक हेक्टेयर की उपज के लिए 77968, सरसो के लिए 48952, धान के लिए 76663, गन्ना के लिए 133500, आलू के लिए 166005, मधुमक्खी पालन के लिए 235620, भारतीय मछली पालन के लिए 260000, मंडी में फुटकर मछली बिक्री के लिए 26 हजार, साइकिल पर आइस बाक्स में मछली रखकर बेचने के लिए 12 हजार, मोटर साइकिल से मछली बिक्री के 26 हजार निर्धारित करने का प्रस्ताव विभागीय अधिकारी ने रखा। इसी प्रक...