गोंडा, अप्रैल 19 -- धानेपुर, संवाददाता। नगर पंचायत धानेपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से इलाके में इधर-उधर घूमते देखा गया था। स्थानीय लोग उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जा रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...