चंदौली, फरवरी 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिव्यांग बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सकलडीहा तहसील के धानापुर में इंटर कालेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए करीब पांच बीघे जमीन मिल गई है। इसके लिए जिला दिव्यांग विभाग लंबे समय भूमि की तलाश कर रहा था। जमीन मिलने के बाद विभाग ने भवन निर्माण के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को बनाकर भेज दिया गया है। धन मिलते ही नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इस विद्यालय में दिव्यांगजन बच्चों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक शिक्षा के साथ हास्टल की सुविधा मिलेगी। इसमें सामान्य बच्चों को भी रखा जाएगा ताकि उनके साथ रहने पर दिव्यांग बच्चों का मानसिक स्तर में सुधार होगा। जिलाधकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने राजस्व वि...