वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज खेल मैदान के पास शनिवार शाम फॉर्च्यूनर कार और एक बाइक की हल्की टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार चला रहा युवक बाइक को अर्दली बाजार पुलिस चौकी तक घसीट लाया। चालक चंदौली के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा था। कार अजय सिंह की पत्नी मीरा सिंह के नाम है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष में सुलह हो गया है लेकिन कार का चालान किया गया है। कार पुलिस के कब्जे में है। बता दें कि टक्कर के बाद नाराज यूपी कॉलेज के कुछ युवकों ने फॉर्च्यूनर का पीछा किया और महावीर चौराहा स्थित एक हॉस्पिटल के सामने कार रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कॉलेज के कई युवक मौके पर पहुंच गए। मारपीट की आशंका को देखते हुए फॉर्च्यूनर चालक ब्लॉक प्रमुख के बेटा आगे बढ़ाने लगा, जिससे बाइक कार के अग...