चंदौली, सितम्बर 23 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय महिला टेनिस बाल की टीम ने भूटान को परास्त कर विजय हासिल किया है। विजेता टीम की हिस्सा रही आयुषी सिंह ने इस जीत के साथ प्रदेश एवं जिले का नाम रौशन किया है। चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की पुत्री आयुषी भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट महिला टीम मे चयनित हुई थी। भूटान में दिनांक 14-15 सितंबर 25 को द्वितीय प्रेसिडेंशियल कप अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप मैच भारत और भूटान के बीच खेला गया। जिसमें भारत की टीम ने भूटान को परास्त कर विजय हासिल कर लिया। जैसे ही इस बात की जानकारी संघ के चैयरमेन शौजब हुसैन एवं सचिव हरिहर प्रसाद ने दिया, टीम की हिस्सा रहीं आयुषी का परिवार खुशी से झूम उठा। उधर चन्दौली टेनिस बाल क्रिकेट संघ के सचिव ने बताया ...