गढ़वा, जुलाई 29 -- गढ़वा, संवाददाता। लगातार बारिश के कारण बाधित चल रहा धानरोपनी का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। 16 जुलाई तक कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिलेभर में लक्ष्य का महज 0.19 प्रतिशत हिस्से में ही धानरोपनी का काम हुआ था। मंगलवार तक यह आंकड़ा बढ़कर 52.46 प्रतिशत हो गया। अधिसंख्य प्रखंडों में धानरोपनी का काम तेजी से निपटाया गया। वहीं मक्का की बुआई लक्ष्य का 32.51 फीसदी ही हो सका है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में धान की खेती का लक्ष्य 56 हजार 400 हेक्टेयर का है। उसके विरूद्ध धान अबतक 29 हजार 590 हेक्टेयर में धान रोपाई का काम हो चुका है। उसके अलावा 27 हजार 650 हेक्टेयर में मक्का की खेती के लक्ष्य विरूद्ध महज 8990 हेक्टेयर में ही हो लगातार बारिश के कारण मक्का की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जिलांतर्गत 29 जुलाई तक 371.7 मिमी...