नवादा, अगस्त 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में थोड़े-थोड़े अंतराल पर हो रही अच्छी बारिश से जिले के किसान काफी खुश हैं। इस बारिश से जहां धान और पान को बेहद फायदा हो रहा है, वहीं सब्जी की खेती को भी लाभ ही है। जिले में कहावत है, धान और पान, नित्य स्नान अर्थात धान और पान की फसल को हर दिन बारिश का पानी चाहिए। इन दिनों बारिश कुछ इसी प्रकार एकदम संतुलित हो कर बरस रही है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। चूंकि भदई सब्जी की फसल जानबूझ कर किसानों द्वारा ऊंचे खेतों में लगाए जाते हैं, ताकि बारिश का पानी हर हाल में आठ से दस घंटे में खेतों से निकल जाए और पानी नहीं जमे, इसलिए सब्जी की फसलों को भी कोई नुकसान नहीं हो रहा। बारिश का पानी अनावश्यक रूप से खेतों में जम ही नहीं रहा। भदई सब्जी की खेती किसान योजनाबद्ध तरीके से अलान पर करते ...