उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। जिले में धान, ज्वार, बाजरा की खरीद के लिए केंद्र तो स्थापित कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक इन पर बोहनी नहीं हो पाई है। कोई भी किसान संबंधित केंद्रों पर जिंसों को लेकर नहीं पहुंचा है। फिलहाल में इसकी उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही। जिले में एक अक्टूबर से धान, ज्वार एवं बाजरा की सरकारी खरीद शुरू की जानी थी। उसको लेकर खाद्य विपणन विभाग ने तैयारी करते हुए जालौन में धान का एक केंद्र खुलवा दिया है जबकि अन्य जगहों पर बाजरा एवं ज्वार की खरीद के लिए नौ नौ सरकारी केंद्र खोले गए हैं। इसको लेकर वारदाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही किसानों से लगातार पंजीयन की भी अपील की जा रही है लेकिन 13 दिन बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी केंद्र पर कोई भी किसान जिंस लेकर नहीं आया है। इस बार धान की खरीद के लिए शासन द्वारा ...