फतेहपुर, अगस्त 14 -- धाता संवाददाता सब्जी लेने बाजार गए किशोर का अज्ञात के साथ विवाद हो गया। हाथापाई में किशोर अचेत होकर गिर पड़ा। प्राइवेट अस्पताल में मौत की पुष्टि पर परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम सीओ समेत सर्किल के थानों का पुलिस बल पहुंच गया। धाता थाना क्षेत्र के किशुनपुर चौकी के अंतर्गत अढौली बाजार में सब्जी लेने के दौरान दो लड़कों के बीच आपसी विवाद हो गया और हाथापाई हो गई। जिसमें एक किशोर मंजीत सरोज पुत्र जंग बहादुर सरोज निवासी लौधना थाना मंझनपुर कौशाम्बी अचेत होकर जमीन में गिर पड़ा। जहां पर मौजूद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और फौरन प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉ ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने हिनौता मार्ग मे शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। जिसके ...