हाथरस, दिसम्बर 21 -- रविवार को डीपीएस हाथरस के मैदान पर अंडर 16 हाथरस सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में दो अहम मुकाबले खेले गए। धातक वारियर्स और एस वारियर्स ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दो दो अंक हासिल किए। रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। रालोद जिलाध्यक्ष ने मैच के शुभारंभ के मौके पर कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए। वो दिन दूर नहीं जब हाथरस से भी आइपीएल के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। टॉस जीतकर धातक वारियर्स के कप्तान ने पहले बललेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 170 रन बनाएं। रोबिन ने 67 व केशव ने 44 रनों की पारी खेली। आयुश ने दो व पंकज ने एक विकेट लिया। पावना इग्लस की टीम 104 रन बनाकर आल आउट हो गई। मयंक ने...