चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के धातकीडीह गांव में गुरुवार को मकर पर्व के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि आसनतलिया स्कूल मैदान में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रत्येक वर्ष मकर पर्व के अवसर पर आसनतलिया स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता हैं। जिसमें जवानों का दौड़, हंडी फोड़, रिले रेस, चम्मच रेस, बैलून फोड़, साइकिल रेस, बच्चियों की दौड़ समेत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं आसनतलिया में 20 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। जबकि धातकीडीह में शुक्रवार को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...