चाईबासा, जून 4 -- बंदगांव: बंदगांव प्रखंड के भालुपानी पंचायत अंतर्गत धातकीडीह आदिवासी टोला में धातकीडीह कुम्हार बांध पुलिया से लेकर चमरूडीह तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा यहां सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था, जो अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि सभी गांव की सड़कें का निर्माण हो जाये, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें ना हो। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि सभी गांव की सड़कें को मुख्य सड़क से जोड़ा जाये जिसको लेकर गांव गांव में सड़कें का निर्माण किया जा रहा है। विधायक सुखराम उरांव ने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गा...