सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सहारनपुर में कुछ अलग ही रंग बिखेर रहा है। जहां पहले बहनें साधारण धागों से सजी राखियां खरीदती थीं, वहीं अब बाजारों में चांदी की राखियों की धूम मची हुई है। पारंपरिक बंधन का यह त्योहार अब सिर्फ भावनाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट का रूप भी लेने लगा है। बाजार में इस बार खासकर चांदी से बनी राखियों की भारी मांग देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार चांदी की राखियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 200 से 2000 रुपये तक की कीमत वाली चांदी की राखियां खासकर युवा पीड़ी की बहनों को खूब भा रही हैं। भाई-बहन के प्रेम के इस प्रतीक में अब परंपरा और आधुनिकता की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है। राखी दुकानों पर इस समय हाथों से बनी डिजाइनर चांदी राखियों ...