अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या। देवकाली बेनीगंज रोड स्थित एक धागा व्यवसायी के प्रतिष्ठान में रविवार को भोर में लगभग 3.30 बजे भीषण आग लग गई। जसबीर ने बताया कि उसी परिसर में उसका परिवार भी रहता था जो अपने पैतृक निवास चला गया था। रात का समय होने के कारण आग ज्यादा फैल गई। बगल में रह रहे मकान मालिक एवं अन्य पड़ोसियों द्वारा दीपक दुबे को सूचना दी गई। सूचना पाते ही श्री दुबे अपने पैतृक निवास से वापस मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों द्वारा 112 पर सूचना दी गई जिसके बाद फायर सर्विस तथा पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखो के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह से शाटंसर्किट बताई जा रही है। परिवार में सब लोग गांव जाने की वजह से पूरी तरीके से सुरक्षित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...