अलीगढ़, अगस्त 17 -- लोधा। रोरावर क्षेत्र की खेरेश्वर धाम कालोनी स्थित एक मकान के बेसमेंट में चल रही धागा फैक्ट्री में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें फैक्ट्री में कार्य कर रहे संचालक समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। आसपास के लोगों ने घरों की सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक फैक्ट्री की सभी मशीनें व संचालक की स्कूटी व बाइक जल गईं। मूलरूप से हाथरस के गांव बगुली निवासी गिर्राज सिंह पुत्र तारा सिंह ने कई साल पहले नादा बाईपास पर खेरेश्वर धाम कालोनी में मकान बनाया था। ऊपर के हिस्से में वह रहते हैं और बेसमेंट को मई 2025 में गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला जगदेव निवासी धर्मेंद्र पुत्र जयराम को किराए पर दिया था। इसमें धर्मेंद्र बुलंदशहर के गांव...