नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- HAL Target Price: दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में इस साल अबतक 25 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश दिखाई दे रहे हैं। उनका मानना है कि स्टॉक 6000 रुपये के स्तर को क्रॉस कर सकता है। इसके पीछे की वजह 97 तेजस लड़ाकू विमान ( 97 Light Combat Aircraft (LCA) Mk1A) को लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ हुए MoU को माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स कंपनी के मजबूत रेवन्यू की उम्मीद से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रक्षा मंत्रालय के साथ हुई डील की कुल वैल्यू 62370 करोड़ रुपये है। इस डील के अनुसार कंपनी को 68 सिंगल सीट के फाइटर और 29 डबल सीट के फाइटर जेट बनाने हैं। इन प्रोजेक्ट की डिलीवरी वित्त वर्ष 2028 से शुरू हो जाएगी। वहीं, कंपनी को 6 साल में डिलीवरी को पूरी ...