नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood का पहली झलक रविवार को रिलीज कर दी गई है। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे रिलीज किया गया है और आर्यन खान ने खुद भी इसे अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर इसे काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कुछ चीजों ने खासतौर पर लोगों का ध्यान खींचा है, जैसे आर्यन खान की आवाज और उनका अंदाज। तो चलिए जानते हैं आर्यन खान के डेब्यू शो और इस पर पब्लिक के रिएक्शन के बारे में।'ज्यादा हो गया ना? आदत डाल लो' वीडियो की शुरुआत होती है शाहरुख खान के 'मोहब्बतें' मूवी वाले अंदाज में आर्यन खान की एंट्री से। मोहब्बतें वाली धुन बजती है और आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह हाथ में वायलियन लिए एक रोमांटिक...