काशीपुर, अगस्त 13 -- बाजपुर, संवाददाता। जिले में सबसे हॉट सीट बन चुकी बाजपुर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों की एक बैठक बुधवार को गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में हुई। बैठक में किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने चुनाव में प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में एजेंट की तरह काम कर रहा है। अगर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में धांधली हुई तो वह लोगों के बाजपुर कोतवाली में सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे। बुधवार को हुई बैठक में बाजवा ने कहा अगर प्रशासन तानाशाही दिखाएगा तो फिर उनके पास कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा। बाजवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घरों में जाकर उनके परिजनों से गाली-गलौज कर धमका रहा है। कहा कि ऐसा लग रहा है कि यहां चुनाव किसी पार्टी का कोई प्रत्या...