प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव (सचिवालय) भर्ती 2010 की सीबीआई जांच में धांधली का खुलासा होने के बाद प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने धांधली से चयनित और सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिवों तथा इनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों के विरूद्व मोर्चा खोल दिया है। संघर्ष समिति ने सीबीआई, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर भर्ती में धांधली से चयनित होने वाले अपर निजी सचिवों के विवरण का उल्लेख करते हुए इनके विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि वर्ष 2018 में चयनित अपर निजी सचिवों को इस शर्त के साथ शपथ पत्र लेकर सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कराया गया था कि उनके चयन में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने ...