जामताड़ा, जुलाई 27 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि।जिले के दुमका रोड स्थित धाँधड़ा बालिका मदरसा परिसर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हज यात्रा से लौटे हाजियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा संयोजक हाफिज नाजीर हुसैन ने की। जिन्होंने सभी हाजियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संचालन शिक्षक मोहम्मद कुरैश अंसारी ने किया। कार्यक्रम में जामताड़ा जिला के नारायणपुर, कर्माटांड़, मिहिजाम, कुंडहित समेत कई गांवों से बड़ी संख्या में हाजी और गणमान्य लोग शामिल हुए। उलेमाओ नेकहा कि हज यात्रा केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह आत्मिक शुद्धि और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। हाजियों को चाहिए कि वे अपने मोहल्ले और गांव में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें, बच्चों को तालीम की ओर प्रेरित करें और समाज को बेहतर बनाने में सक्रिय भागी...