देहरादून, नवम्बर 5 -- फोटो... देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 556 वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रेसकोर्स और डोईवाला मिल रोड स्थित गुरुद्वारा साहबों माथा टेका व संगतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रेस कोर्स व डोईवाला में संगतों को बधाई दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सूर्यकांत धस्माना को गुरु घर का सरोपा भेंट किया गया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान गुरदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह, एसपी सिंह, हरभजन सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...