मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- औराई, एक संवाददाता। बागमती की दक्षिणी उपधारा स्थित अतरार घाट के समीप शुक्रवार की शाम धसना गिरने से खुर्द निवासी रमेश मांझी की चार वर्षीया पुत्री दिव्यांशु कुमारी नदी में बह गई। देर रात तक ग्रामीणों ने नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अता-पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर शनिवार की सुबह सीओ गौतम कुमार ने गोताखोर मनोज, सहनी, छोटन सहनी, रघुवीर सहनी, सुनील सहनी, बहादुर सहनी से मांझी टोला से लेकर चैनपुर तक खोजबीन कराई, लेकिन शव नहीं मिला। दिव्यांशु की दादी नगीना देवी ने बताया कि पोती शौच करने की बात कहकर नदी किनारे गई थी। वहां से लौट कर नहीं आई। इस बीच हम बाजार चली गई। वहां से लौटकर आई तो पता चला कि दिव्यांशु नदी में बह गई है। घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि धसना गिरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...