बहराइच, अक्टूबर 17 -- बहराइच, संवाददाता। दीपावली का पर्व पांच दिनों का होता है। ये पर्व शनिवार धन त्रयोदशी से शुरू होकर यम द्वितीया तक चलेगा। शास्त्रों में इन पांच दिनों को यम पंचक कहा गया है। इन पांच दिनों में यमराज, वैद्यराज धनवंतरि, लक्ष्मी-गणेश, हनुमान, काली और भगवान चित्रगुप्त की पूजा का विशेष विधान है। बर्तन से लेकर सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल फोन, कपड़ा बाजार, फर्नीचर और सजावटी सामान तक हर जगह जबरदस्त सरगर्मी है। कारोबारियों की मानें तो इस बार 60 करोड़ के आस-पास कारोबार होने की उम्मीद है। आज धनतेरस है। जिले के बाजारों में धन की खूब वर्षा होगी। सबसे ज्यादा कपड़ा, रौनक ज्वेलरी, बर्तन, मोबाइल शो रूमों, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों में लोगों की खास भीड़ देखी जाएगी। इस बार इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एलसीडी, एलईड...