बोकारो, सितम्बर 28 -- गोमिया प्रखंड के धवैया कुर्मी महतो टोला में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन का उद्घाटन मुखिया तेजलाल महतो ने किया। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन में बच्चों को बेहतर माहौल मिलेगा। केंद्र के माध्यम से बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को पौष्टिक आहार, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ उपलब्ध होंगी। वहीं ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस केंद्र के खुलने से टोला के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। सहदेव कुमार वार्ड सदस्य, अनुज रंजन पंचायत सचिव, गुलाबचंद महतो रोजगार सेवक, रेणु देवी सेविका, चमेली देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...