बोकारो, मई 31 -- गोमिया। गोमिया अंचल के सुदूरवर्ती धवैया ग्राम में रजरप्पा प्रोजेक्ट ब्लॉक 2 का काम पिछले करीब 11 साल से बाधित है। विस्थापितों को नियोजन देने में उत्पन्न हो रही तकनीकी दिक्कत को समाप्त कर वंचित विस्थापितों को अविलंब नियोजन देने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक रजरप्पा से मिला और व्यवधान दूर करने की बिंदु पर विस्तार से बातचीत की। वार्ता के बाद बात करते हुए महमूद ने बतलाया कि बातचीत सकारात्मक रही। वन भूमि का अधिग्रहण का मामला करीब करीब निष्पादन की स्थिति में है। रैयतों के दखल कब्जा के जमीन का मुआवजा राज्य सरकार ने हड़प लिया है। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में भी ग्रामीणों के दखल कब्जा का 5 सौ एकड़ गैर मजरूआ जमीन का पैसा राजस्व विभाग ले लिया था किंतु वर्ष...