किशनगंज, दिसम्बर 21 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा भवन में शनिवार को सुशासन सप्ताह के अवसर पर "प्रशासन गाँव की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने की। यह सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने कहा कि सुशासन सप्ताह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रशासन सीधे गांवों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और जन सहभागिता को बढ़ावा देना है। गांवों में रह रहे लोगों को सरकारी...