समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- विद्यापतिनगर। मिथिलांचल का प्रसिद्ध प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम मंदिर में सोमवार को धवल त्रयोदशी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु निकट के कटहा के वाया नदी घाट, चमथा, झमटिया आदि घाटों में डुबकी लगाकर जल लेकर विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचे और बाबा के जयकारे के साथ भोलेनाथ और माता पार्वती सहित अन्य मूर्तियों पर जल चढ़ाकर पूजा पाठ किया। साथ ही शांति, सुख व संतुष्टि की कामना की। इसके कारण मंदिर और बाजारों में दिनभर मेला लगा रहा। मंदिर परिसर भोलेनाथ और माता पार्वती के जयकारों से गूंजता रहा। लोग पूजापाठ के बाद बाजार में लगे मीना बाजार में खरीदारी करने में व्यस्त रहे। श्रृंगार और खिलौने की खरीदारी के बाद श्रद्धालु प्रसाद लेना नहीं भूल रहे थे। बीच बीच में आ रही ट्रेन से भी श्रद्ध...