नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-11 के धवलगिरी अपार्टमेंट के लोगों को शुक्रवार को 11 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इससे उनको परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को दफ्तर निकलने में भी देरी हो गई। सेक्टर-11 में विद्युत निगम का 33/11 केवीए का बिजली उपकेंद्र है। इस उपकेंद्र से ही 11 हजार केवी की भूमिगत केबल लाइन धवलगिरी अपार्टमेंट में जाती है। गुरुवार रात दो बजे भूमिगत केबल में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट दो स्थानों पर हुआ। एक फॉल्ट धवलगिरी अपार्टमेंट और दूसरा फॉल्ट सेक्टर-11 के नाले के पास ही हुआ। इससे अपार्टमेंट और सेक्टर-11 के एच ब्लॉक की आपूर्ति बाधित हो गई। अपार्टमेंट में आने वाली दूसरी भूमिगत लाइन में भी फॉल्ट हो गया। फॉल्ट की सूचना के बाद विद्युत निगम की टीम फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुट गई। दोनों भूमिगत केबल लाइन में फॉल्...