शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- शाहजहांपुर। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, नवादा इंदापुर में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 'उड़ान' का दूसरा दिन बुधवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ की गई। आज के मुख्य आकर्षण वॉलीबॉल, कबड्डी और दौड़ की प्रतियोगिताएँ रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजीव मोहन पांडे (प्रिंसिपल, रोजी पब्लिक स्कूल जलालाबाद एवं सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। खेल प्रतियोगिताओं में कई स्कूलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय ने अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प में तक्षशिला स्कूल ने बाजी मारी, जबकि गर्ल्स लॉन्ग जम्प में फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल प्रथम रहा। स्कू...