भभुआ, अगस्त 31 -- बोले भभुआ, धवपोखर गांव में कच्ची गली-नाली से आने जाने को मजबुर हैं ग्रामीण धवपोखर गांव के वार्ड 3 के लोग गली नाली की समस्या से जूझ रहे लोग बारिश होने पर पानी व कीचड़ से गलियों से आना-जाना हो रहा मुश्किल रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय कुड़ारी पंचायत अंतर्गत धवपोखर गांव के वार्ड नंबर 3 के लोग बुनियादी सुविधाओं से अब तक वंचित हैं। गांव की गलियां कच्ची होने और नाली नहीं रहने के कारण यहां के लोग कई वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। क्योंकि बारिश होने पर पानी और कीचड़ से गलियां भर जाती हैं। जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार कीचड़ में फिसलकर लोग गिर कर घायल भी हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ती है। वार्ड नंबर 3 की रहने वाली फू...