नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रहे इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरुवार को पहला मुकाबला इंडियन वॉरियर्स और अमेरिकन स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी से इंडियन वॉरियर्स ने छह विकेट से मैच जीतकर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शिखर धवन ने 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकन स्ट्राइकर्स टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर तक दोनों ही सलामी बल्लेबाज गौरव तोमर (16) और शोएब खान (4) आउट हो गए। अयान खान ने पारी को संभालते हुए 26 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। कप्तान प्रदीप सांगवान ने मलिंडा पुष्प कुमारा (35) के साथ मिलकर 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। ...