शामली, अक्टूबर 12 -- शनिवार को दर्जनों हिन्दू संगठन के लोगों ने भारतीय वाल्मीकि धर्मसमाज के बैनर तले धर्म स्वातंत्र्य कानून की मांग को लेकर शहर के टंकी रोड से शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला गया, जहां उन्होने सांकेतिक जाम लगाते हुए हिन्दूओं का धर्म परिर्वतन कराने वालों का चेताया है। शनिवार को दर्जनों हिन्दू संगठन के लोगों ने भारतीय वाल्मीकि धर्मसमाज के बैनर तले व यशवीर सिंह महाराज के नेतृत्व मंे धर्म स्वातंत्र्य कानून की मांग को लेकर शहर के टंकी रोड से शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च टंकी रोड, धीमानपुरा फाटक, भिक्की मोड से होता हुआ शहर के शिव चौक पर जाकर संपन्न हुई। पैदल मार्च में हिन्दू संगठन के लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होने शिव चौक की परिक्रमा करते हुए सांकेतिक जाम लगाया। जिससे सडके ...