दरभंगा, दिसम्बर 5 -- सिंहवाड़ा। धर्म की राह पर चलने वाला कभी राष्ट्र विरोधी या समाज विरोधी कार्य नहीं कर सकता। धर्म से हमें राष्ट्र और समाज सेवा का ज्ञान मिलता है। नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित कबीर आश्रम में गुरुवार की शाम 138वां वार्षिक भंडारा उत्सव का श्रीगणेश करते हुए प्रधान संत विद्यानंद दास ने ये बातें कही। उन्होने कहा कि जब तक हम धर्म का सही ज्ञान प्राप्त कर पारखी नहीं बन जाते तब तक भक्ति के सुन्दर फल को प्राप्त नहीं कर सकते। धर्म के नाम पर हिंसा, आडंबर, छल-प्रपंच, अंधविश्वास आदि ज्ञान के अभाव के कारण हैं। उन्होंने कहा कि सत्संग के बिना सद्गति की प्राप्ति संभव नहीं है। गुरुवाणी पाठ के साथ कबीर दर्शन की सूक्ष्म विवेचना करते हुए कहा कि किया-कराया सब गया जब आया अहंकार। दो दिनों तक चलने वाले भंडारा में पड़ोसी देश नेपाल व भूटान के अलावा दिल्ली,...