मधुबनी, फरवरी 28 -- जयनगर। प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत के खैरा टोल स्थित मनोकामना महादेव सह राम जानकी व हनुमान मंदिर परिसर में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत अष्टयाम कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ। महिलाओं ने कलश जुलुश निकाल ग्राम परिक्रमा की। श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी जयनगर की सचिव कल्पना सिंह ने कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारम्भ किया। कहा कि धर्म से सत्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है।धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से मनुष्य का अन्त:करण शुद्ध होता है व समाज का वातावरण पवित्र होता है। मौके पर शम्भू सिंह, राम प्रसाद राउत, जय नारायण यादव, मदन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...