रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ में जैन धर्म के संत शिरोमणि पूज्य 108 श्री विद्यासागर और पूज्य आचार्य 108 श्री समय सागर के आज्ञानूवर्ती पूज्य 108 श्री समता सागर ससंग का गुरुवार को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मुनिसंघ की श्री बालाजी कॉम्प्लेक्स के सम्मुख भव्य अगवानी की गई। इस दौरान समाज के लोग गाजे- बाजे के साथ नाचते गाते हुए उनकी अगवानी की। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत किया गया। जिनालय प्रवेश के समय संघ का पाद प्रक्षालन हुआ। जिनालय की भव्यता देखकर मुनिसंघ ने जिनालय की भरपूर सराहना की। इस दौरान समाज के सचिव योगेश सेठी के अनुरोध पर मुनिश्री ने धर्मोपदेश दिया। अपने प्रवचन में मुनिश्री ने कहा कि धर्म से धन की प्राप्ति होती है। मनुष्य को अपने को सत्कर्मों में लीन रखते हुए सदैव धर्म के...