सहारनपुर, नवम्बर 16 -- अबेहटा। गांव टिडोली में धर्म सिंह कोरी की शोक सभा की गई। इसमें हजारों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं धर्म सिंह कोरी की हत्या का खुलासा न होने पर लोगों ने पुलिस के प्रति रोष प्रकट किया। कोरी समाज की आयोजित बैठक में 11 सदस्य कोरी समाज संघर्ष समिति का गठन किया गया। नकुड सीओ अशोक कुमार सिसोदिया कोतवाल संतोष कुमार त्यागी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को लेकर गांव पहुंचे। जहां पुलिस को कोरी समाज के लोगों के गुस्से को झेलना पड़ा। सीओ ने एक सप्ताह में हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन लोगों को दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि तय समय में खुलास न होने पर धरन प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं जनप्रतिनिधियों के न पहुंचने पर भी लोगों में रोष है। शोक सभा में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी के पुत्र अंशुमन चौधरी वह गंगोह विधायक के भाई ही पहुंचे...