अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। पहले सेमीफाइनल में मेजबान धर्म समाज डिग्री कॉलेज ने विवेकानंद कॉलेज को 249 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जलेसर ने जेएलएन कॉलेज एटा को 87 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अब दोनों विजेता टीमों के बीच गुरुवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में धर्म समाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 303 रन बनाए। चंद्र मोहन ने मात्र 58 गेंदों पर 103 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रिंस विमल ने 54 रन जोड़े। विवेकानंद कॉलेज की ओर से आकाश प्रताप व समीर शाह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में विवेकानंद कॉलेज की टीम 1...