बोकारो, अप्रैल 14 -- कथारा। सीसीएल जारंगडीह की बंद भूमिगत खदान के बत्ती घर के समीप जंगल में जुग जाहेर सरना धोरोम गढ़ में रविवार को धूमधाम से सरहुल पर्व मनाया गया। नायके हड़ाम (पुजारी) अर्जुन हेम्ब्रम ने पूजा कराई। इसके बाद मांदर की थाप पर आदिवासी महिला-पुरुषों ने गीत-नृत्य कर खुशहाली व समृद्धि की कामना की। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म-संस्कृति एवं परंपरा के प्रति एकजुट होकर सजग है। निश्चित तौर पर एकजुटता एकाग्रता और धैर्य यहां इस पर्व समारोह में देखने को मिल रहा है। प्रकृति है तो हम सभी हैं। और प्रकृति की रक्षा करने के लिए यह समाज निश्चित रूप से अग्रणी है। आयोजन समिति ने इस स्थल का सर्वांगीण विकास सहित पांच सूत्री मांग स्मार पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम मंत्री को सौंपा। समिति के...