लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मुद्रिका बैंक्वेट हॉल में जय श्रीराम समिति की अहम बैठक समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन को नई ऊर्जा और सशक्त दिशा देने पर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से पूर्व की कोर कमेटी को भंग कर नई संरक्षक एवं सलाहकार समिति बनायी गई। यह स्पष्ट किया गया कि जय श्रीराम समिति पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक संगठन है। इसका मकसद सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट कर उनके सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक मूल्यों का संरक्षण करना है। समिति न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी राजनीतिक दल के लिए कार्य करेगी। इससे पहले बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम के जयघोष और मंत्रोच्चारण से हुई। संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने समिति ...