मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर सभागार में बुधवार को अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से धर्म संसद एवं सनातन महाकुंभ को लेकर एक बैठक हुई। अध्यक्षता बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी एवं चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने की। उन्होंने कहा कि यह धर्म संसद न केवल सनातन परंपरा के प्रचार-प्रसार का मंच बनेगा, बल्कि विभिन्न मठों और मंदिरों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता की मिसाल भी पेश करेगा। धर्म संसद में देशभर के प्रमुख विद्वान, आचार्य एवं संत एकत्र होंगे और सनातन संस्कृति की एकजुटता को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। अखंड भारत पुरोहित महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि धर्म संसद एवं सनातन महाकुंभ का आयोजन 22 जून को गरीबनाथ मंदिर के ...