बरेली, सितम्बर 13 -- फरीदपुर। भुता में धर्म विशेष के युवक के साथ जा रही युवती को देखकर लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर युवती के बयान दर्ज किए हैं। शुक्रवार शाम भुता के मिश्रित आबादी के एक गांव में धर्म विशेष का युवक हिंदू युवती को ले जा रहा था। लोगों ने युवक के साथ युवती को जाते देख हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने आरोपी युवक को घेरकर पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। भुता इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर युवती के परिजनों को बुलाया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि युवक जनरेटर किराये पर देने का काम करता है। जनरेटर किराये पर लेने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को भेजा था। इसी दौरान...