गोंडा, अप्रैल 30 -- करनैलगंज, संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर धर्म रक्षा सेतु संगठन द्वारा संचालित श्री सिया जू कामधेनु गौशाला में धर्म गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी संघ की जिलाध्यक्षा आशा सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि गोसेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और धर्म रक्षा सेतु संगठन इस कार्य को निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहा है। उन्होंने गोशाला की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जिले की अन्य गोशालाओं की अपेक्षा यहां बेहतर प्रबंधन और सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने गोशाला में गायों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए फॉगिंग किट का सहयोग प्रदान किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने नगर की पुरानी कमेटी द्वारा ग...