मऊ, जनवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के डाड़ी चट्टी पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को याद करते हुए लोगों ने हिंदू धर्म की रक्षा का संकल्प किया। मुख्य वक्ता और प्रांत सह प्रमुख धर्मप्रसार विश्व हिंदू परिषद अमरजीत ने बताया कि पूरे देश मे धर्मरक्षा दिवस का कार्यक्रम मनाया जाता है। बताया कि ईसाई और मुस्लिम मिशनरियों द्वारा लगातार धर्मांतरण को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। इसे रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद धर्मरता दिवस का कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करता है। उन्होने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जीऔर स्वामी लक्ष्मणानंद जी ने मतांतरण रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान प्रांत परावर्तन प्रमुख रामकृष्ण जी, प्रशान्त राय, सत्येन्द्र, निशांत, राहुल, शिवानंद, ललन यादव, रामभवन यादव आदि ...